कमलनाथ को मिला बजरंग सेना का साथ:कांग्रेस को समर्थन दिया, कमलनाथ ने लगवाए-जय श्रीराम के जयघोष
कमलनाथ को मिला बजरंग सेना का साथ:कांग्रेस को समर्थन दिया, कमलनाथ ने लगवाए-जय श्रीराम के जयघोष


कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंग बली और बजरंग दल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर सियासत हुई। बीजेपी ने बजरंग दल पर बैन की घोषणा को बजरंग बली का अपमान बताते हुए इसे चुनावी मुद्दा बनाया। इसके बावजूद कांग्रेस की सरकार बनने से मप्र के कांग्रेस नेता उत्साहित हैं। अब कमलनाथ को बजरंग सेना का भी चुनाव में साथ मिल गया है। इस दौरान बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय, गायक उर्मिला नागर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के पहले लिंक रोड़ पर स्थित झरनेश्वर मंदिर से पीसीसी तक बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस रैली में पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी साथ पैदल चलकर पीसीसी पहुंचे।
कमलनाथ बोले-मेरे नहीं जय जय श्री राम बोलो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच भाषण शुरू करने के लिए जैसे ही खड़े हुए कार्यकर्ताओं ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाना शुरु कर दिया। इसके बाद कमलनाथ ने अपना भाषण शुरु करने से पहले कहा मेरे नहीं जय- य श्रीराम कहो। इसके बाद कमलनाथ ने खुद जय-जय श्री राम के नारे लगाए। इसके बाद कहा-आपने कांग्रेस का साथ देने का निश्चय किया है। यह कांग्रेस का नहीं बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं। आज प्रदेश में महाकाल में घोटाला, नर्मदा घोटाला, जहां देखो वहां घोटाला ही घोटाला है। हमें इस संस्कृति के रक्षक बने रहना है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती नौजवान बेरोजगारों की है।
कार्यक्रम को कमलनाथ ने संबोधित किया।
दीपक जोशी बोले- कमलनाथ सच्चे हनुमान भक्त
इस अवसर पर दीपक जोशी ने कहा भगवान राम के परम सेवक हनुमानजी की बजरंग सेना साथ लेकर यहां आए हैं। हम संस्कृति के सेवक हैं। सनातन धर्म के सच्चे संरक्षक के रूप में कोई काम कर रहा है तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे हैं। अपने मुख्यमंत्री काल के पहले ही साल में कमलनाथ ने एक लाख गौशालाओं का निर्माण कराया, ताकि गौमाता शांति और सुकून से रह सकें। जब मैंने बजरंग सेना से बात की तो बजरंग सेना का कहना था कि हम सब लोग मिलकर उस व्यक्तित्व का सम्मान करना चाहते हैं। आज हमारे भारत में राजनीतिक लोग बहुत से मंदिरों के निर्माण में विधायक निधि और सांसद निधि से सहयोग देते हैं, लेकिन अपने स्वयं के पैसे से कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े बजरंगबली की प्रतिमा का का निर्माण कराया।
हिन्दू खतरे में नहीं, प्रदेश खतरे में
बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में कोई ईमानदार नेता था तो वह कैलाश चंद्र जोशी थे। मैने हमेशा भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान को सहयोग किया, लेकिन मेरे ऊपर पिछले कई सालों से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुझे प्रज्ञा सिंह के यहां पर समझाने आए थे कि हिंदू खतरे में हैं, तो मैंने कहा था कि हिंदू खतरे में नहीं बरसों से दलालों ने मध्य प्रदेश पर कब्जा करके रखा हुआ है। उनसे हम खतरे में हैं।
बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा बीजेपी वाले 18 सालों से नारे जरूर लगाते रहे, लेकिन वह गौशाला नहीं बना पाए। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने गांव-गांव में गौशाला खोली। हम लोग 12 सालों से रोजगार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे भाई बहनों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। गौशालाओं में भ्रष्टाचार किया। उन पर कार्रवाई करें।
बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने कमलनाथ को हनुमान जी का हथियार ‘गदा’ भेंट किया।
बजरंग सेना कांग्रेस को समर्थन देगी
बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि हमारे कुछ साथी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लेकिन बजरंग सेना कांग्रेस को चुनाव में मुद्दों के आधार पर समर्थन देगी। सभी पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं।
छतरपुर में हुआ था गठन
साल 2013 में छतरपुर में रणवीर पटेरिया ने बजरंग सेना की स्थापना की थी। धार्मिक और सामाजिक मु्दुदों को लेकर बजरंग सेना आंदोलन प्रदर्शन करती रही है। करीब छह साल पहले रणवीर पटेरिया के नेतृत्व में बजरंग सेना ने छतरपुर में बड़ा धरना प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस जॉइन करने से पहले बजरंग सेना से दिया इस्तीफा
कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय सहित तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बजरंग सेना से मंच पर ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद रघुनंदन शर्मा ने कहा मुझे बुरे वक्त में बजरंग सैनिकों ने साथ दिया वरना भाजपा के लोग मेरे साथ क्या करते पता नहीं।



