चौरसिया समाज का सम्मेलन:पीसीसी चीफ हुए शामिल, कमलनाथ-एमपी की सबसे ज्यादा बच्चियां गायब, ये शिवराज सरकार की उपलब्धि
चौरसिया समाज का सम्मेलन:पीसीसी चीफ हुए शामिल, कमलनाथ-एमपी की सबसे ज्यादा बच्चियां गायब, ये शिवराज सरकार की उपलब्धि


चुनावी साल में कांग्रेस, बीजेपी भी उत्तरप्रदेश की तरह जातीय राजनीति में लगे हुए हैं। शिवराज सरकार तमाम जाति-वर्गों के बोर्ड गठन कर रही है तो वहीं कांग्रेस लगातार सामाजिक और जातीय सम्मेलन कर अपनी तरफ लाने की कोशिश में जुटी हुई है। आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चौरसिया समाज का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल हुए। मप्र पान उत्पादक एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश भर से चौरसिया समाज के लोग शामिल हुए।
पीसीसी कार्यालय में एमपी में बच्चों के गुमशुदगी के मामले को लेकर शिवराज सरकार पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा- सबसे ज्यादा बच्चियां एमपी में मिसिंग हैं, सबसे ज्यादा महिला अत्याचार मध्य प्रदेश में, सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पर मध्यप्रदेश में अत्याचार हो रहा है। हर चीजों में मध्य प्रदेश नंबर वन है यह शिवराज सरकार की 18 सालों की उपलब्धि है।
चौरसिया समाज के लोगों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ का माला पहनाकर सम्मान किया।
9 फीसदी तक वोटर
करीब 75 विधानसभा सीटों पर 1% से 9% तक वोट हैं। जिसमें तकरीबन 15 क्षेत्र ऐसे है जहां 4-7% वोट हैं। मध्यप्रदेश मैं कुल आबादी 35 लाख के आसपास हैं। छतरपुर जिले की 4 विधान सभा, पन्ना की 2, सतना की 3, रीवा की 3, सागर की 2, जबलपुर की 2, ग्वालियर 2, रतलाम 3, उज्जैन 2, नीमच 2 विधानसभाओं में चौरसिया समाज अच्छी खासी संख्या में हैं। इन जिलों के चुनावों में चौरसिया समाज निर्णायक भूमिका अदा करता है। पिछले चुनाव में सिर्फ कांग्रेस ने दतिया सीट पर राजेन्द्र भारती को टिकट दिया था।
कमलनाथ बोले- चौरसिया समाज का पब्लिक में सबसे ज्यादा जनसंपर्क
चौरसिया समाज के कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा – चौरसिया समाज के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई। आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आपकी समाज की जो मांगे हैं मैं आपको निराश नहीं करुंगा। सबसे ज्यादा जनसंपर्क है। आप जनता की बात सुनते हैं। आज हमारे नोजवानों की दुनिया अलग है। आज के नौजवान के हाथों को काम चाहिए। किसान के पास पैसा होगा तभी वह अच्छे से जीवनयापन कर सकेगा। आप पान की दुकान चलाते हैं आप आर्थिक भागीदारी में आते हैं। हमने कांग्रेस की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। आज ऊपर से नीचे तक भृष्टाचार की सीमा नहीं है। चारों ओर लूटने की तैयारी है। शिवराज कह रहे हैं मैं जूता दूंगा, छाता दूंगा। आज का मतदाता बिकाऊ नहीं है। एमपी की जनता शिवराज सिंह को पहचान गई है।



