Breaking Newsअन्य खबरेंराजनीति

MP Election 2023 के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत का Video Viral, केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे ने बताया फर्जी

MP Election 2023 के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत का Video Viral, केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे ने बताया फर्जी

मुरैना/भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल ( Video Viral) हुआ, जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बेटे और एक “बिचौलिए” के बीच कई करोड़ रुपये की बातचीत हो रही है.

केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने वीडियो को फर्जी बताया और यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है, वहीं, कांग्रेस नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच के साथ-साथ भारत के निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है. वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस को टकराव की राह पर खड़ा कर दिया. एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल. मोदी जी, न खाऊँगा न खाने दूँगा..

देवेन्द्र तोमर से जुड़े बताए जा रहे इस कथित वीडियो में कथित बिचौलिए करोड़ों रुपये की धनराशि ट्रांसफर करने के लिए चार से पांच खातों की व्यवस्था करने की बात करते सुनाई दे रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राकेश गुप्ता ने कहा, “अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ” संयोग से, दिन के दौरान धार जिले में एक चुनावी रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे का जिक्र किया.

उन्होंने सभा में कहा, “कल देश के कृषि मंत्री के बेटे का एक वीडियो जारी हुआ. आपने उन्हें हजारों करोड़…100 करोड़ की बात करते देखा होगा.” भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो की जांच शुरू करने में ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग की ओर से देरी पर सवाल उठाया. श्रीनेत ने चुनाव आयोग से राज्य में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया.

मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button