Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

भोपाल में GIS का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, थ्री लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था; सीएम ने की समीक्षा

भोपाल में GIS का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, थ्री लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था; सीएम ने की समीक्षा

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस, GIS) की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे इसका शुभारंभ करेंगे.

पीएम मोदी भोपाल में रात्रि विश्राम भी करेंगे. इस वजह से भोपाल और संग्रहालय में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत की गई है. पीएम के आगमन से पहले सीएम मोहन यादव शनिवार को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों और निवेशकों को रुकने वाले स्थान के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सीएम मुख्य डोम में भी पहुंचे, जहां समिट का शुभारंभ होगा. सीएम ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था का भी समीक्षा की है.

पीएम मोदी के आने पर क्या बोले सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. वह सिर्फ भोपाल नहीं आ रहे, बल्कि यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा. इस तरह के आयोजन राजधानी भोपाल में और भी हों, ऐसी उम्मीद करुंगा. राज्य के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश संभाग के बाद अब जिलों में भी इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव करेंगे.

थ्री लेयर में रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था
वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे. 25 आईपीएस सहित लगभग 5 हजार से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

ड्रोन और कैमरों से निगरानी
इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन पर पाबंदी लगा दी है.
भोपाल पुलिस कमिश्ननर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जहां-जहां भी पीएम से जुड़े हुए रूट हैं, उस पर तैनाती कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button