Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

127 साल पहले बनी सदर मंजिल का 17 करोड़ से कायाकल्प, सीएम ने किया लोकार्पण, कहा- अब संवरेंगे ऐतिहासिक भवन

127 साल पहले बनी सदर मंजिल का 17 करोड़ से कायाकल्प, सीएम ने किया लोकार्पण, कहा- अब संवरेंगे ऐतिहासिक भवन

मध्य प्रदेश की सभी ऐतिहासिक इमारतों को प्रदेश की सरकार संवारने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम भोपाल स्थित सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल का लोकार्पण किया, इस दौरान सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : 2025 के लिए भोपाल पूरी तरह सजकर तैयार है.

127 साल पहले बनी सदर मंजिल का जीर्णोंद्धार विरासत संरक्षण परियोजना के अंतर्गत किया गया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 2015 में 17 करोड़ की लागत से इस भवन के जीर्णोंद्धार की शुरूआत की गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का यह स्वर्णिम काल चल रहा है. देश में मध्यप्रदेश सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. जब सभी राज्य विकसित और समृद्ध होंगे तो भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार होगा.

प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक ऐसा निर्णय है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों एवं भवनों को जीवंत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा. सदर मंजिल की तरह ही भोपाल के ताजमहल और गौहर महल का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सदर मंजिल में आने वाले अतिथियों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति ही राज्य की ताकत है.

Related Articles

Back to top button