Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

विधानसभा बजट सत्र कल से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, 12 को पेश होगा हिसाब किताब

विधानसभा बजट सत्र कल से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, 12 को पेश होगा हिसाब किताब

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट 12 मार्च को पेश करेंगे।

यह सत्र हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक धनकुबेर सौरभ शर्मा के मामले में सरकार को घेरने की तैयारी में है। विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 2939 प्रश्न मिले हैं। इसमें 1785 सवाल ऑनलाइन हैं और 1154 सवाल ऑफ लाइन हैं। इसमें 1448 तारांकित प्रश्न और 1491 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। पंद्रह दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होंगी, इस सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत होना संभावित हैं। इसके अलावा 118 ध्यानाकर्षण, कांग्रेस की तरफ से एक स्थगन का प्रस्ताव, 24 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल की 13 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है।

4.20 लाख करोड़ का हो सकता है बजट
मोहन सरकार का बजट करीब 4.20 लाख करोड़ का हो सकता है। 2024-25 का बजट 3.65 लाख करोड़ रुपए का था। इस बजट में किसान, महिला, युवा, जनजातीय और आम जनता पर फोकस होगा। इसमें 2028 के सिंहस्थ, श्री कृष्ण पाथेय और राम वन गमन पथ को लेकर भी प्रावधान हो सकता है। इस बार आम जनता के लिए बजट डिजिटल फार्मेट में क्यूआर कोड स्कैन कर के पढ़ने की भी सुविधा रहेगी। सरकार के सभी विभागों की वेबसाइट पर यह क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होने के बाद यह उपलब्ध होगा।

मानसून सत्र में लाग होगा ई-विधान
मध्य प्रदेश विधानसभा में ई-विधान लागू करने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा के अधिकारियों के अनुसार अगले सत्र से प्रदेश की विधानसभा में ई-विधान लागू करने की तैयारी है। इसके बाद सदस्यों को प्रशिक्षण देने की भी तैयारी की जा रही है। अभी विधानसभा सदस्यों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रश्न पूछन पूछने की व्यवस्था है। ई-विधानसभा लागू होने के बाद प्रश्न और उत्तर दोनों ऑनलाइन हो जाएंगे।

सत्र में कब क्या होगा –
10 मार्च- राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव।
11 मार्च- सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी और आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी।
12 मार्च- मोहन सरकार का 2025-26 का बजट वित्त मंत्री सदन में पेश करेंगे।
13 मार्च- राज्यपाल के अभिभाषण और बजट 2025-26 पर चर्चा
14 से 16 मार्च- अवकाश।
17 और 18 मार्च- सदन की बैठकें होगी।
19 मार्च- रंगपंचमी की छुट्टी।
20 और 21 मार्च- प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान, बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा, अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे।
22 और 23 मार्च- शनिवार और रविवार को अवकाश।
24 मार्च- प्रश्नकाल, शासकीय कार्य के बाद विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button