Breaking Newsअन्य खबरेंशिक्षा

इतने नंबर कैसे मिल सकते है! एमपी बोर्ड की टॉपर रिजल्ट देख हैरान रह गए सीएम मोहन यादव, दिया ये बयान

इतने नंबर कैसे मिल सकते है! एमपी बोर्ड की टॉपर रिजल्ट देख हैरान रह गए सीएम मोहन यादव, दिया ये बयान

भोपाल: मध्यप्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने बीते दिनों 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए, इन नतीजों में न सिर्फ पास प्रतिशत में भारी उछाल देखने को मिला,बल्कि टॉपर्स की मेरिट लिस्ट भी चौकाने वाली रही।

खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बोर्ड एग्जाम के नतीजों को देखकर दंग रह गए हैं। मुख्यमंत्री ने तुरंत एक बयान जारी कर कहा कि हमारे बच्चों ने जो प्रदर्शन किया है, वो बहुत गौरव की बात है। कई छात्र-छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक लाकर मिसाल कायम की है। यह सिर्फ मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे सकारात्मक बदलावों का प्रमाण है।
10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाज़ी
बता दें कि सिंगरौली की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर में सुर्खियां बटोरीं। मुख्यमंत्री ने खुद प्रज्ञा के माता-पिता से फोन पर बात की और छात्रा को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की।
12वीं में प्रियाल ने किया टॉप
12वीं विज्ञान (गणित) वर्ग में सतना की प्रियाल द्विवेदी ने 492/500 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री मोहन ने ने कहा कि हमारे बच्चों की प्रतिभा ने ये साबित कर दिया है कि अगर अवसर और दिशा मिले तो सरकारी स्कूलों के छात्र भी चमत्कार दिखा सकते हैं।
सरकारी स्कूलों ने मारी बाज़ी
बता दें कि इस बार बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों से बेहतर रहा है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों का विश्वास अब जनता में लौट रहा है।

Related Articles

Back to top button