पति कांवड़ ले जा रहा था, तभी पत्नी के बॉयफ्रेंड ने रास्ते में रोक पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
पति कांवड़ ले जा रहा था, तभी पत्नी के बॉयफ्रेंड ने रास्ते में रोक पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया


उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे
सुनकर हर किसी का दिल दहल जाए। यहां एक युवक, जो अपनी जिंदगी के लिए पांच दिन तक जूझता रहा, आखिरकार दुनिया को अलविदा कह गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव की है।
प्रेम प्रसंग ने ली जान
मृतक का नाम सन्नी था। बताया जा रहा है कि सन्नी की पत्नी अंकिता का एक युवक अय्यूब के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सन्नी ने अपनी पत्नी को फोन पर किसी गैर मर्द से बात करने से मना किया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। इस झगड़े के बाद अंकिता अपने मायके चली गई थी। सन्नी के परिवार वालों का कहना है कि 22 जुलाई को सन्नी कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार की ओर निकला था। लेकिन जब वह दोघट क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहुंचा, तभी उसकी ससुराल वालों और अंकिता के प्रेमी अय्यूब ने उसे रोक लिया और अपने साथ ले गए।
पत्नी और सास के सामने लगाई आग
इसके बाद जो हुआ, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अय्यूब ने सन्नी की पत्नी और सास के सामने ही उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। किसी ने इस भयावह घटना की खबर सन्नी के परिवार वालों को दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सन्नी को अस्पताल ले गए। वहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।
80% जला शरीर, फिर भी हारी जिंदगी की जंग
सन्नी का शरीर 80 फीसदी तक जल चुका था। पांच दिन तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। सन्नी की मौत के बाद उसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।



