Breaking Newsअन्य खबरेंबिहार

Bihar Elections: 24 अक्टूबर से पीएम मोदी का मिशन बिहार, कांग्रेस के 5 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट

Bihar Elections: 24 अक्टूबर से पीएम मोदी का मिशन बिहार, कांग्रेस के 5 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट

Bihar Elections Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से मिशन बिहार का आगाज करेंगे। समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया की अमौर सीट से जेडीयू ने प्रत्याशी बदल दिया है। सबा जफर का टिकट काटकर पूर्व सांसद साबिर अली को प्रत्याशी बनाया है।

Bihar Elections Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से मिशन बिहार का आगाज करेंगे। वे समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया की अमौर सीट से जेडीयू ने प्रत्याशी बदल दिया है। सबा जफर का टिकट काटकर पूर्व सांसद साबिर अली को प्रत्याशी बनाया है। साबिर अली आज ही जेडीयू में शामिल हुए हैं। वहीं छपरा की मढ़ौरा सीट से लोजपा-आर की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है। महागठबंधन में सीटों की गांठ उलझती जा रही है। कई सीटों राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के उम्मीदवार आमने-सामने हो गए हैं। कांग्रेस के अंदर भी टिकट बंटवारे पर घमासान छिड़ गया है, रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी के नाराज नेताओं ने पटना में एक बैठक बुलाई है।

आरजेडी ने कैमूर की चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भभुआ विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र कुशवाहा, चैनपुर सीट से बृजकिशोर, रामगढ़ से अजीत सिंह और मोहनियां सीट से श्वेता सुमन चुनाव लड़ेंगी।

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 5 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय, किशनगंज से मो. कमरुल हुदा, कस्बा से मो. इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया गया है। अब तक 54 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन के बाद 18 अक्टूबर (शनिवार) को स्क्रूटनी में मुंगेर जिले से आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया। जिसमें मुंगेर से 3, जमालपुर से 4 जबकि तारापुर से एक प्रत्याशी का नॉमिनेशन रद्द हुआ है। अब मुंगेर विधानसभा से 11, जमालपुर और तारापुर विधानसभा से 15-15 प्रत्याशी चुनावी दंगल में रह गए हैं।

जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, और प्रशांत किशोर की जन सुराज की सदस्यता ले ली है। वे गुरुआ विधानसभा सीट से जन सुराज के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

बिहार चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज होगा। समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। फिर बेगूसराय में भी जनसभा आयोजित होगी। दूसरा चुनाव दौरा 29 अक्टूबर को प्रस्तावित है। जिसकी जानकारी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।

पूर्णिया की अमौर विधानसभा सीट से नामांकन से पहले ही जदयू प्रत्याशी सबा जफर का टिकट कट गया है। अब इस सीट से पूर्व सांसद साबिर अली को जेडीयू ने प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सबा जफर को पार्टी ने सिंबल दिया था। शनिवार को को साबिर अली की जेडीयू में घर वापसी हुई और टिकट भी मिल गया है।

बिहार चुनाव से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और जिला पार्षद राजेश सहनी, बिट्टू पासवान और पूर्व मुखिया राजेश प्रजापति समेत समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई और उनका स्वागत किया।

बिहार चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस रिसर्च सेल के अध्यक्ष आनंद माधव, पूर्व प्रत्याशी गजानंद शाही, छत्रपति तिवारी, नागेंद्र प्रसाद विकल, रंजन सिंह, बच्चू प्रसाद सिंह और बंटी चौधरी समेत कई नेताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया। आनंद माधव ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है। वहीं, पटना में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इन नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार कांग्रेस अब “कुछ नेताओं के निजी दलालों” के हाथों में कैद हो गई है। आरोप है कि वर्षों तक पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर ऐसे चेहरों को टिकट दिया जा रहा है, जो राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हैं और जिनकी पहचान केवल धनबल तक सीमित है।

बिहार चुनाव से पहले ही एनडीए को एक सीट का नुकसान हो गया। छपरा जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दस्तावेजों में खामियां पाई गईं, जिसके कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है। एनडीए की सहयोगी चिराग पासवान की लोजपा-आर ने उन्हें मढ़ौरा सीट से सीमा को प्रत्याशी घोषित किया था।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर देरी को लेकर सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देर आएंगे लेकिन दुरुस्त आएंगे। हिन्दुस्तान बिहार समागम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में ट्रेंनें लेट चलती हैं, उसी तरह सीट बंटवारे की बात थोड़ी लेट चल रही है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हिन्दुस्तान बिहार समागम में कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा एक दिन में हो जाएगा। राजद और कांग्रेस के प्रत्याशियों के आमने-सामने कुछ सीटों पर लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी नामांकन वापसी का समय बचा हुआ है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन में घटक दलों के बीच सीटों पर किसी भी तरह के गतिरोध से इनकार किया। तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सही समय पर इसका जवाब मिल जाएगा।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हिन्दुस्तान बिहार समागम में कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज नहीं हुए हैं। भाजपा और जदयू को बराबर सीटें मिलने पर भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की। उन्होंने नीतीश की नाराजगी को लेकर चल रहीं अटकलों को उन्होंने खारिज कर दिया।

पटना में ‘हिन्दुस्तान बिहार समागम 2025’ में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अब एसआईआर पर नहीं बोलते हैं। बिहार की जनता ने उनको भुला दिया है। वे वोट चोरी कहीं नहीं बोले हैं, उन्हें सलाह दी गई है। बिहार की सरकार का फैसला कोई घुसपैठिया नहीं कर सकता है। हमारे लोकतंत्र की मूल बात हमारा चुनाव है। जो देश का नागरिक नहीं है, वो कैसे देश का मतदाता बन सकता है। विदेशी नागरिक हमारे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं तय करेंगे। चुनाव आयोग अगर एसआईआर के जरिए घुसपैठिए निकालता है तो क्यों मिर्ची लग रही है, पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना के होटल मौर्य से निकल गए हैं। वे थोड़ी देर में होटल चाणक्य में आयोजित हिन्दुस्तान समागम 2025 में शामिल होंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोपालगंज के थावे के अमैठी खुर्द गांव में एक घर पर छापेमारी के दौरान बक्से से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। रकम एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। नोट गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई।

चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि एनडीए में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम साफ हो गए हैं, प्रचार अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। जबकि महागठबंधन में कंफ्यूजन है। उन्होंने कहा कि अमित शाह से उनकी एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान पर चर्चा हुई है।

लोजपा-रामविलास के मुखिया चिराग पासवान पटना के होटल मौर्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच रहे हैं। थोड़ी देर में यह मुलाकात होगी। शाह के बिहार दौरे का आज आखिरी दिन है। एक दिन पहले शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी।

महागठबंधन में सीटों को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है, दूसरे फेज का भी अंतिम दौर में है। इसके बावजूद राजद, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पाटियों में सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। राजद और कांग्रेस ने कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार दिए हैं।

Related Articles

Back to top button