Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मेदांता अस्पताल किये गए एयरलिफ्ट

भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मेदांता अस्पताल किये गए एयरलिफ्ट

भोपाल। राजधानी की उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ अकील की तबीयत एक हफ्ते पहले अचानक बिगड़ गई जहां उन्हें भोपाल अपोलो अस्पताल में भर्ती किया चार दिन इलाज के आराम नही होने के करण से डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता दिल्ली अस्पताल एयरलिफ्ट कर दिया गया।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा

पूर्व मंत्री उत्तर विधायक आरिफ अकील को सोमवार सुबह राज्य सरकार ने एयर लिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

काफी समय से इलाज चल रहा था जिसके कारण अस्‍वस्‍थ हैं आरिफ अकील

गौरतलब है कि आर‍िफ अकील का लंबे समय से स्वास्थ्य खराब रहा है। डाक्टरों के अनुसार उनके हार्ट में ब्लाकेज हैं। आपरेशन के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया है।

तबीयत अधिक बिगड़ गई

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधायक अकील की अचानक ज्यादा तबीयत खराब से सरकार ने एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम भेजा है। वो उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं।

पांच बार विधानसभा चुनाव जीते, तीन बार मंत्री रहे

आर‍िफ अकील ने पांचवीं बार विधानसभा चुनाव जीता है। वहीं तीन बार कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे हैं। कांग्रेसियों ने उनका स्वास्थ्य अच्छा होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

विशेष संवाददाता, ज़ीशान मुजीब

Related Articles

Back to top button