Breaking Newsअन्य खबरेंविश्व

कैलिफोर्निया में अमेरिका की बेबसी देख दुश्मन मुस्लिम देश ने बढ़ाए मदद के हाथ

कैलिफोर्निया में अमेरिका की बेबसी देख दुश्मन मुस्लिम देश ने बढ़ाए मदद के हाथ

कैलिफोर्निया में लगी आग ने सबका ध्यान अमेरिका की तरफ खीचा है. बेकाबू आग को अमेरिकी दमकल कर्मी काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और दुनिया के कई देशों ने अमेरिका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है.

लिफोर्निया में लगी आग ने सबका ध्यान अमेरिका की तरफ खीचा है. बेकाबू आग को अमेरिकी दमकल कर्मी काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और दुनिया के कई देशों ने अमेरिका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है.

ईरान अमेरिका को मदद की पेशकश ऐसे समय में कर रहा है, जब अमेरिका ने उसके ऊपर और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही ईरान गाजा युद्ध को लेकर भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा चुका है.
गाजा युद्ध का कैलीफोर्निया कनेक्शन
ईरान की हार्डलाइनर मीडिया ने लॉस एंजिल्स की आग को ईश्वरीय क्रोध का नतीजा और गाजा संघर्ष में इजराइल का समर्थन करने के लिए अमेरिका की सजा बताया है. मोहजेरानी ने भी कैलिफोर्निया की आग और मध्य पूर्व संघर्षों के बीच संभावित संबंध की और इशारा करते हुए कहा, ‘हम उन हजारों विस्थापित लोगों के दुख को याद करते हैं, जिन्होंने दूसरों के स्वार्थ और युद्ध-उत्तेजना के कारण कष्ट झेले हैं.’

Related Articles

Back to top button