अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसमव्यापार

मांग में गिरावट से चांदी की कीमत घटी, सोना स्थिर

नई दिल्ली। स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के मूल्य में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 39,500 रुपये प्रति किलो रह गया। जबकि कमजोर मांग और विदेश में सुस्ती के चलते सोने का मूल्य 32,550 रुपये प्रति दस ग्र्राम पर पूर्ववत रहा।

कारोबारियों के अनुसार हाजिर चांदी का भाव 100 रुपये घटकर 39,500 रुपये प्रति किलो रह गया। हालांकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 23 रुपये की तेजी के साथ 38,733 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

चांदी का सिक्का खरीद में 75000 और बिक्री में 76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा। राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता का सोना क्रमशः 32,550 और 32,400 रुपये प्रति दस ग्र्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्र्राम सोने की गिन्नी 24,800 रुपये पर बिक रही थी।

Related Articles

Back to top button