Breaking Newsअन्य खबरेंअपराध

आबाकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:18.5 हजार किलो महुआ लहान और 270 लीटर कच्ची शराब का सैंपल लेकर किया नष्ट, जब्त किए गए सामान की कीमत 13.80 लाख आंकी गई

आबाकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए धार के ग्रमीण क्षेत्रों से 18.5 हजार किलो महुआ लहान और 270 लीटर कच्ची शराब का सेंपल लेकर नष्ट कर दी। वहीं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिले के आबाकारी विभाग की टीम ने बुधवार को सिलसिले वार तरीके से धार के ग्रमीण क्षेत्रों में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक आबाकारी आयुक्त यशवंत धनोरे ने बताया कि जिले के उन स्थानों को चिन्हित कर सूची बनाई थी, जहां पहले महुआ लहान से शराब बनाई जाती थी। सूची के आधार पर आबाकारी विभाग की टीम बुधवार सुबह 9 बजे सूची में शामिल स्थानों पर पहुंची। जिनमें कालाभाटा,जाजमखेडी, और गुलाटी सहित नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव और नर्मदा के डूब में बसे गांव गागली में छापामार कार्यवाही की।

कार्रवाई में टीम को कई स्थानों पर भट्टी चालू हालत में मिली, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई में 18 हजार 500 किलो लहान और 270 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। जिसे सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया। जब्त किए गए सामान की बाजार में कीमत 13 लाख 80 हजार रूपए आंकी गई है। पूरी कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया, गोपाल सिंह राठौड़, देवेश चतुर्वेदी, सी एस मीणा, राजेश जैन, प्रशांत मण्डलोई और आबकारी उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल, एसएन सिंगनाथ, एकता सोनकर, राजकुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह चौहान, प्रीति मंडलोई, रोहित मुकाती उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button