मध्यभारत डायरी कलेक्शन बैंक के बंटी बबली ले उड़े भोपालियों का करोड़ों रुपया
मध्यभारत डायरी कलेक्शन बैंक के बंटी बबली ले उड़े भोपालियों का करोड़ों रुपया

भोपाल में एक बार फिर लोगो के मेहनत का पैसा ले उड़े बंटी बबली भोपाल में रोज़ कमाने रोज़ खाने वाले छोटे मोटे व्यापारियों को मध्यभारत रोज़ाना कलेक्शन बैंक डायरी द्वारा जमा करती थी जिसमे ग़रीब तपके के दुकानदार अपनी कमाई में से कुछ पैसा डायरी में जमा करदिया करते थे जिसका हिसाब छे महीने में होता था इसी तरह भोपाल में पाँच सौ से ज़्यादा लोगो का इस गोलमाल बैंक में खाता था जिसका कार्यालय अशोक गार्डन थाने के सामने है वही बैंक का संचालक शहज़ाद और पत्नी सीमा भी अशोक गार्डन में ही निवास करते थे!
जानकारी के मुताबिक इनलोगों ने इस महीने तीस तारिक को कई लोगो का जमा हुआ पैसा लोटाना था उससे पहले ही 26 जनवरी को ये अपना कार्यालय रातो रात खाली करके मकान में ताला लगाकर फरार होगए है जब इसकी भनक ऑफिस कर्मचारी और इस स्कैम में फसे लोगों को मिली तो लोगों ने अपना काम वाम छोड़के बैंक कार्यालय पोहुचे जहाँ ताला मिला वही सब इखट्टा होकर शिकायत लेकर थाना अशोका गार्डन पहुचे आज खबर लिखने तक इस मामले को चार दिन होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस न तो उसे तलाश करने की कोशिश की न ही पीड़ितों की सुनवाई हुई है कई सो लोगों को करोड़ों का चुना मध्यभारत साख सहकारी समिति मर्यादित के मालिक शाहजाद ख़ान और उसकी पत्नी सीमा के ख़िलाफ़ कोई करवाई नहीं हुई है कल सभी पीड़ित 30 जनवरी दोपहर को विश्वास सारंग के बंगले जाकर आवेदन देंगे साथ ही मध्यभारत बैंक के सभी कर्मचारी और मालिक पर एफ़आईआर की माँग करेंगे!