Breaking Newsअन्य खबरेंअपराध

मध्यभारत डायरी कलेक्शन बैंक के बंटी बबली ले उड़े भोपालियों का करोड़ों रुपया

मध्यभारत डायरी कलेक्शन बैंक के बंटी बबली ले उड़े भोपालियों का करोड़ों रुपया

भोपाल में एक बार फिर लोगो के मेहनत का पैसा ले उड़े बंटी बबली भोपाल में रोज़ कमाने रोज़ खाने वाले छोटे मोटे व्यापारियों को मध्यभारत रोज़ाना कलेक्शन बैंक डायरी द्वारा जमा करती थी जिसमे ग़रीब तपके के दुकानदार अपनी कमाई में से कुछ पैसा डायरी में जमा करदिया करते थे जिसका हिसाब छे महीने में होता था इसी तरह भोपाल में पाँच सौ से ज़्यादा लोगो का इस गोलमाल बैंक में खाता था जिसका कार्यालय अशोक गार्डन थाने के सामने है वही बैंक का संचालक शहज़ाद और पत्नी सीमा भी अशोक गार्डन में ही निवास करते थे!

जानकारी के मुताबिक इनलोगों ने इस महीने तीस तारिक को कई लोगो का जमा हुआ पैसा लोटाना था उससे पहले ही 26 जनवरी को ये अपना कार्यालय रातो रात खाली करके मकान में ताला लगाकर फरार होगए है जब इसकी भनक ऑफिस कर्मचारी और इस स्कैम में फसे लोगों को मिली तो लोगों ने अपना काम वाम छोड़के बैंक कार्यालय पोहुचे जहाँ ताला मिला वही सब इखट्टा होकर शिकायत लेकर थाना अशोका गार्डन पहुचे आज खबर लिखने तक इस मामले को चार दिन होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस न तो उसे तलाश करने की कोशिश की न ही पीड़ितों की सुनवाई हुई है कई सो लोगों को करोड़ों का चुना मध्यभारत साख सहकारी समिति मर्यादित के मालिक शाहजाद ख़ान और उसकी पत्नी सीमा के ख़िलाफ़ कोई करवाई नहीं हुई है कल सभी पीड़ित 30 जनवरी दोपहर को विश्वास सारंग के बंगले जाकर आवेदन देंगे साथ ही मध्यभारत बैंक के सभी कर्मचारी और मालिक पर एफ़आईआर की माँग करेंगे!

Related Articles

Back to top button